आई श्री सोनल युवक मंडल बनासकांठा पालनपुर
स्थापना- 2005
स्थल- c/o जे. डी. गढवी
कर्नावती सोपिंग सेंटर, भरमानी रेस्टोरन्ट के उपर, अमदावाद हाईवे, पालनपुर 385001 गुजरात
कार्य- समाज सेवा, “सोनल करणी सहायकोष के नाम से सहाय कोष चलाया जाता है
प्रतिमाह 50 विधवाओं और 06 विद्यार्थीओं को 500 से 1500 की सहाय की रकम चैक द्वारा से उनके बैंक खाते में जमाकराई जाती है। मंडल की कमिटी ने तय किए हैं की लाभार्थी के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे इस लिऐ नाम गोपनीय रखा जाता है। यदी किसी को व्यक्तिगत रूप से देखना चाहे तो ऑफिस आ कर देख सकते हैं।
अनुदान देने वाले का नाम प्रकाशित किया जाता है।
प्रतीवर्ष सोनल माताजी के जयंती “सोनल बीज” के दिन माताजी की पुजा की जाती है इनमे पालनपुर और आस पास के गावो के लोग भाग लेते है।
सोनल बिज के उपलक्ष मे सोनल माताजी के उपदेशों को सही वाचा देने हेतु स्नेहमिलन का आयोजन किया जाता है जिसमे बनासकांठा, महेसाणा, पाटण, ईडर, गुजरात और राजस्थान के लगभग सभी विस्तार के बंधु पधारते हैं।
स्नेहमिलन मे अलग अलग क्षेत्र मे कोई भी सिद्धी प्राप्त करने वाले समाज के बंधुओं का सम्मानित किये जाते हैं।
समाज के लिये पालनपुर मे स्व. श्री बी. के. गढवी साहब और स्व. श्री मुकेशभाई गढवी ने दी हुई जमीन पर कृष्णा मोहन छात्रवास के नाम से आधूनीक सुविधा वाली होस्टल बवाई गई है इन मे समाज का कोइ भी विद्यार्थी लाभ ले सकता है।
समय समय पर समाज के अलग अलग गांवों मे मेंडीकल केम्प का आयोजन किया जाता हूं।
समाज के युवा वर्ग के लीये कोम्पीटीशन एग्जाम स्परधात्मक एग्जाम के लिये कोचिंग केम्प का आयोजन किया जाता है।
गुजरात में हो रही कोई भी सरकारी नोकरी की भरती में आने वाले स्टूडेंट को योग्य मार्गदर्शन एवम् ठहरने की ओर भोजन की व्यवस्था मंडल द्वारा की जाती है।
मंडल मे आये हुऐ चाहे पांच सौ रुपये भी क्यु न हो सभी रकम की पक्की रसीद दी जाती है और स्नेह मिलन समारोह के दिन आयवय का ब्योरा लिखित रुप में समाज के सामने रखा जाता हैं।
पूर्व अध्यक्ष:
श्री सुरेशकुमार एन. गढ़वी
स्व श्री मुकेशदानजी भैरवदानजी
श्री एल. ए. गढ़वी
संपर्क मोबाईल नंबर:- 9426704475
9979744788 / 9723815467