चारण शक्ति

Search
Close this search box.
Welcome to चारण शक्ति
Search
Close this search box.

समाज सेवक चारण ऋषि श्री पिंगळशीभाई पायक

समाज सेवक चारण ऋषि श्री पिंगळशीभाई पायक

 

पूरा नामश्री पिंगळशीभाई पायक
माता पिता का नामपिता श्री परबतभाई पायक 
जन्म व जन्म स्थानश्री पिंगळसिंह बापू का जन्म कच्छ वागड़ के लोद्राणी गांव में 16 अप्रैल विक्रम संवत 1964 चैत्र सुद पूर्णिमा – हनुमान जयंती के दिन हुआ।
स्वर्गवास
दिनाक 09/08/1987 वी.स. 2043 श्रावण सुद – पूनम रविवार के दिन चारण ऋषि ने अंतिम विदाई ली।
अन्य
चारणी साहित्य के शोधकर्ता, “मातृदर्शन” ग्रँथ के लेखक और उस समय के शिक्षित वकील, साथ ही जिन्होंने सरकारी नौकरी ठुकराकर समाज सेवा में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले, अलगारी चारण रत्न, आईश्री सोनल माँ के नेतृत्व में ओर पद्मश्री दुलभाया काग के साथ सामाजिक सुधार पर कार्य करने वाले चारण ऋषि श्री पिंगळशीभाई पायक।

 जीवन परिचय

समाज सेवक चारण ऋषि श्री पिंगळशीभाई पायक

चारणी साहित्य के शोधकर्ता, “मातृदर्शन” ग्रँथ के लेखक और उस समय के शिक्षित वकील, साथ ही जिन्होंने सरकारी नौकरी ठुकराकर समाज सेवा में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले, अलगारी चारण रत्न, आईश्री सोनल माँ के नेतृत्व में ओर पद्मश्री दुलभाया काग के साथ सामाजिक सुधार पर कार्य करने वाले चारण ऋषि श्री पिंगळशीभाई पायक।

आईश्री सोनाल माँ के नेतृत्व में, समाज में जागृति लाने वाले युगपुरुष स्व. श्री पिंगळसिंहभाई पायक सच्चे अर्थों में चारण ऋषि थे। उन्होंने स्वयं और परिवार की परवाह किये बिना अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में अर्पण कर दिया।

स्व. श्री पिंगळसिंह बापू का जन्म कच्छ वागड़ के लोद्राणी गांव में 16 अप्रैल विक्रम संवत 1964 चैत्र सुद पूर्णिमा – हनुमान जयंती के दिन हुआ।

लोद्राणी में गुजराती कक्षा 04 तक का अध्ययन करने के बाद, उन्होंने भुज की वृजभाषा पाठशाला में प्रवेश लिया। उस समय, वह कच्छ के राजकवि श्री हमीरजी के शिष्य बन उन्होंने पिंगल और चारणी साहित्य का अध्ययन किया और अल्फ्रेड हाई स्कूल, भुज में मैट्रिक तक की पढ़ाई भी की।

मैट्रिक के बाद शामलदास कॉलेज, भावनगर में बी.ए. तक की शिक्षा प्राप्त की तथा एल.एल.बी. की उपाधि प्राप्त की।

कच्छ और भावनगर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने विवाह किया और कस्टम में उच्च पद की नोकरी प्राप्त की। तीन वर्ष के अल्प वैवाहिक जीवन के बाद उनकी पत्नी और नवजात पुत्री का अवसान हो गया और उन्होंने इच्छावश पुनर्विवाह नहीं किया और जीवन भर अविवाहित रहकर अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में समर्पित कर दिया।

भावनगर चारण बोर्डिंग पिगळसिंह बापु का मानस संतान ।
बोर्डिंग के संचालन के लिए उन्होंने एक प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ दी और बोर्डिंग का प्रबंधन करने के लिए गृहस्वामी की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली। चारणों की अस्मिता को जागृत करने के लिए ‘चारण’ द्विमासिक प्रकाशन प्रारंभ किया। उस काल में चारण समाज उद्धारक आईश्री सोनलमा का प्रागट्य हुआ। ओर वह आई सोनल माँ के बालक बनकर रहे। आई मां के साथ उन्होंने सम्पूर्ण भारत की यात्रा की, सम्मेलन किये। समाज की शक्ति को संगठित किया। एक प्रखर इतिहासकार और काव्य शास्त्र के ज्ञाता होने के नाते, पिंगलसिंह बापू दुलाभाई काग, मेरुभा मेघाणंद, पिंगलसिंहभाई नरेला, शंकरदानजी देथा जैसे उस समय के प्रखर चारणी साहित्यकारों के अंतरंग वर्तुल में रहकर, उन्होंने साहित्यिक गोष्ठीयां आयोजित की और चारणी साहित्य के पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आईश्री सोनलमा के स्वधागमन के बाद देवीओं के जीवनी चरित्र के साथ आई सोनल माँ के जीवन चरित्र ग्रंथ ‘मातृदर्शन’ नामक अमूल्य ऐतिहासिक ग्रंथ समाज को अर्पण किया।

दिनाक 09/08/1987 वी.स. 2043 श्रावण सुद – पूनम रविवार के दिन चारण ऋषि ने अंतिम विदाई ली।

.

.

चारण ऋषि श्री पिंगलशीभाई पायक द्वारा रचित अथवा उनसे सम्बंधित रचनाओं अथवा आलेख पढ़ने के लिए नीचे शीर्षक पर क्लिक करें –

  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Categories

error: Content is protected !!
चारण शक्ति

Call Us Now

Send a Message

चारण शक्ति