चारण शक्ति

Welcome to चारण शक्ति

श्री सैणला राय सेवा संस्थान जुढिया

श्री सैणला राय सेवा संस्थान जुढिया

श्री सैणला राय सेवा संस्थान जुढिया, तहसील बालेसर जिला जोधपुर (राजस्थान)

श्री सैणला राय सेवा संस्थान जुढिया का गठन वर्ष 2010मे किया गया था।रजि,क्र,111/2010-11दि,21.07.2010है। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष श्री तेज दान जी चांचळवा, सचिव श्री आवङ दान जी ढांढणिया, कोषाध्यक्ष श्री जीवराज सिंह जुढिया रहे।इनका कार्यकाल वर्ष 2010से 2014तक रहा। मंदिर निर्माण व प्रोळ सहित अन्य निर्माण कार्य किये गये।
वर्ष 2014से 2016तक कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्री भीम सिंह तोलेसर, सचिव श्री लक्ष्मण दान नेरवा तथा कोषाध्यक्ष श्री हिंगलाज दान भाटेलाई रहे।इस कार्यकाल में संस्थान में भोजनशाला के विशाल भवन का निर्माण करवाया गया।
इसके बाद वर्ष 2016से 2020तक अध्यक्ष श्री लक्ष्मण दान नेरवा, सचिव श्री जैत दान चांचळवा व कोषाध्यक्ष श्री हिंगलाज दान भाटेलाई रहे।इस कार्यकाल में संस्थान में मंदिर से सोहनथळी तक सी,सी,रोङ वअन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्य संपन्न हुए। इसी कार्यकाल में संस्थान द्वारा सैणी जी के जीवन परिचय व उन पर विभिन्न कवियों की रचनाओं को समाहित कर “मां सैणी महिमा “नामक पुस्तक छपवाई गई व‌ संस्थान ने ऐक बीघा जमीन सोहनथळी पर ली। वर्ष 2020से वर्तमान समय में कार्यरत कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्री हिंगलाज दान भाटेलाई, सचिव श्री मोहन दान सूवेरी,व कोषाध्यक्ष श्री खिंव दान ढांढणिया सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।अभी संस्थान द्वारा मंदिर परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर की दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य करवाया गया। भक्तों के बैठने व आराम करने के लिए टीन शेड निर्माण कार्य शीघ्र ही करवाया जाना प्रस्तावित है।
संस्थान प्रतिवर्ष मातेश्वरी सैणला राय के जयंती महोत्सव का वृहद स्तर पर आयोजन करवाता है।प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल सप्तमी को भव्य रातीजोगे व अष्ठमी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है।पढ़ाई, समाज सेवा, विशिष्ट उपलब्धि व भामाशाहों का सम्मान भी जयंती महोत्सव में किया जाता है। संस्थान समय समय पर पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सरोकारों,व समाजोपयोगी गतिविधियों में वृक्षारोपण,ब्लड डोनेशन कैंप, शिक्षा व खेलकूद में बढ़ोतरी किए सतत प्रयासरत रहता है। संस्थान ने शक्ति कुंज हरिद्वार के निर्माण कार्य में भामाशाह बनकर योगदान दिया। पधारने वाले श्रृद्धालुओं के लिए ठहरने, विश्राम करने,भोजन व नहाने धोने की पर्याप्त व्यवस्था है। जोधपुर से जैसलमेर के राष्ट्रीय राजमार्ग सं125पर 38मील नामक स्टेंड से 6कि,मी,की दूरी पर सैणी माता का धाम सैणल धाम जुढिया स्थित है।

प्रेषित
हिंगलाजदान भाटेलाई
अध्यक्ष श्री सैणलाराय सेवा संस्थान जुढिया
मोबाइल नंबर – 9460649050

नाम, पद, मोबाइल नम्बर सहित नीचे कार्यकारणी देखे

श्री सैणला राय सेवा संस्थान जुढिया की वर्तमान कार्यकारिणी

placeholder.png
श्री तेजदान चांचळवा
संरक्षक
placeholder.png
श्री भीमसिंह तोलेसर
संरक्षक
placeholder.png
श्री लक्ष्मणदान नेरवा
संरक्षक
हिंगलाजदान भाटेलाई
श्री हिंगलाजदान भाटेलाई
अध्यक्ष
9460649050
placeholder.png
श्री सज्जनसिंह जालमनगर
उपाध्यक्ष
placeholder.png
श्री मोहनदान सूवेरी
सचिव
placeholder.png
श्री पूंजदान जुढिया
सह सचिव
placeholder.png
श्री खिंवदान ढांढणिया
कोषाध्यक्ष
placeholder.png
श्री जेठूदान जुढिया
भंडार प्रमुख
placeholder.png
श्री माधूदान जुढिया
सह भंडार प्रमुख
placeholder.png
श्री नारायणसिंह तोलेसर
प्रवक्ता
placeholder.png
भागीरथदान जुढिया
मीडिया प्रभारी
placeholder.png
श्री आवङदान एडवोकेट ढांढणिया
विधिक सलाहकार

Notice Board

  • चारणो के गांव शाखा वार लिस्ट
  • चारण समाज निर्देशिका
  • चारण कवियों के परिचय
  • चारण साहित्यकार

Recent Posts

Categories

Categories

error: Content is protected !!
चारण शक्ति

Send a Message

चारण शक्ति