Search
Close this search box.
Welcome to चारण शक्ति
Search
Close this search box.

सगत लूंग मां सेवा संस्थान वलदरा

सगत लूंग मां सेवा संस्थान वलदरा

चारण जाती अपनी सगती अवतरण परम्परा के कारण पुरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखती है। हर युग में चारण परिवार में सगतियां अवतरीत होती रही हैं। सगती अवतरण की इसी परम्परा के अर्न्तगत सिरोही जिले के वलदरा गाँव में सगत श्री लंग माँ का अवतरण हुआ। लूंग माँ ने अपने जीवन काल कई परचे परवाड़े दिये है। विक्रम संवत 1987 ज्येष्ठ सुदी द्वितीया को मेतबाई की कोख से जन्म लिया एवं विक्रम संवत 2069 माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को देवलोक गमन हुए। 2013 में देवलोक होने के बाद वलदरा के सभी आसिया परिवार सिरोही व जालौर के बंधुओं ने मंदिर के रख रखाव की व्यवस्थाओं के लिये एक ट्रस्ट का गठन किया एवं सर्वसम्मती से वलदरा निवासी नरपतसिंह आसिया को 2 वर्ष के लिये अध्यक्ष पद का कार्यभार सौपा इनका कार्य देखते हुए 2015 में पुनः सर्वसम्मती से अध्यक्ष चुने गये एवं 2017 में भी सर्वसम्मती से अध्यक्ष रहे। लगातार 3बार अध्यक्ष रहने पर आपने अपने 2017 के कार्यकाल में स्वयं ने सभी की सहमति से एक नियम बनाया। कोई भी अध्यक्ष 2 कार्यकाल से अधिक अध्यक्ष पद पर किसी भी परिस्थिति में नहीं रहेगा। जिसके तहत 2019 के कार्यकाल के लिये सभी ट्रस्ट की सहमति से मुरारदानजी को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौप कर युवाओं के हाथ में कमान सौपी एवं मुरारदान ने अपने युवा साथीयों के साथ नई टीम का गठन किया। युवा टीम में उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्रसिंहजी, सचिव हरिसिंहजी, कोषाध्यक्ष जगदीशसिंहजी सरंक्षक डुंगरसिंहजी सहित तमाम टीम ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक मेलो के निमित समाज के भामाशाहो से सहयोग लेकर 50 लाख में 10 बीघा जमीन का क्रय किया ततपश्चात 2021 में श्री डुंगरसिंहजी को अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चुना गया उनकी टीम में संरक्षक नरपतसिंहजी, उपाध्यक्ष श्री हरिसिंह, कोषाध्यक्ष श्री मुरारदानजी, महामंत्री श्री नरेंद्रसिंहजी, सचिव श्री जगदीशसिंहजी ने 2 वर्ष लगातार ट्रस्ट विकास हेतु प्रयास किया।2023 में पुनर्गठित ट्रस्ट में अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री नरेन्द्रसिंहजी को दी गई। जिसमें उपाध्यक्ष श्री जगदीशसिंहजी कोशाध्यक्ष हरिसिंहजी, सचिव मोरारदानजी, सरंक्षक श्री नरपतसिंहजी, एवं डुंगरसिंहजी सहित पूरी कार्यकारिणी ट्रस्ट विकास हेतु निरन्तर प्रयास कर रही है जिसमे इस वर्ष लूँग माँ जन्मोत्सव में भामाशाह सोनी परिवार का सहयोग लेकर भक्ति सध्या हेतु विशाल टीन शेड का निर्माण किया जा रहा है।

नाम, पद, मोबाइल नम्बर सहित नीचे कार्यकारणी देखे

सगत लूंग मां सेवा संस्थान वलदरा कार्यकारिणी

WhatsApp Image 2023-07-26 at 16.54.21
श्री डुंगरसिंहजी S/O सरेदानजी आशिया वलदरा
संरक्षक
+919982107507
image-01
श्री नरेन्द्रसिंहजी S/O इन्द्रदानजी आशिया वलदरा
अध्यक्ष
0000
placeholder.png
श्री जगदीशसिंहजी S/O बद्रीदानजी आशिया वलदरा
उपाध्यक्ष
000
श्री हरिसिंह S/O कालुदानजी आशिया वलदरा
कोषाध्यक्ष
placeholder.png
श्री मोरारदानजी S/O धर्मदानजी आशिया वलदरा
महामंत्री
placeholder.png
श्री महिपालसिंह S/O जयसिंहजी आशिया वलदरा
सचिव
placeholder.png
श्री शैतानसिंह S/O सरेदानजी आशिया वलदरा
सहसचिव
placeholder.png
श्री जगदीशदान S/O खेतदानजी आशिया वलदरा
सह महामंत्री
placeholder.png
श्री जगदीशदान S/O रामदानजी आशिया वलदरा
मंत्री
placeholder.png
श्री मंगलदानजी S/O धर्मदानजी आशिया वलदरा
मंत्री
placeholder.png
श्री नरेन्द्रसिंह S/O डा. करणीदानजी
मीडिया प्रभारी
FB_IMG_1690372719939
श्री भंवरदान S/O लक्ष्मणदानजी मेहडू सा
सह मीडिया प्रभारी
+919913083073
Founder & editer - www.charanshakti.org website

Notice Board

  • चारणो के गांव शाखा वार लिस्ट
  • चारण समाज निर्देशिका
  • चारण कवियों के परिचय
  • चारण साहित्यकार

Recent Posts

Categories

Categories

error: Content is protected !!
चारण शक्ति

Call Us Now

चारण शक्ति