मुख्यालय जोधपुर है। यह अखिल भारतीय स्तर का संगठन है। जिसने इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान के प्रमुख रेलवे-स्टेशनों पर क्रांतिकारी बारहठ त्रिमूर्ति के शानदार होर्डिंग स्थापित करवाएं हैं। इसमें चारण समाज के रेल्वे विभाग में कार्यरत चारण अधिकारी व कर्मचारी हैं।

