पिछले 07 वर्षों से समाज की सेवा में युवा संघ निरंतर कार्यरत है, युवा संघ के तत्वाधान में प्रतिवर्ष एक रक्तदान शिवीर का आयोजन प्रतापसिंहजी बारहठ की स्मृति में किया जाता है और इसमें एकत्र रक्त समाज के बन्धुओं को आपातकाल में काम आता है। संगठन से जुड़े सभी बन्धु अपने अपने क्षेत्र में समाज बन्धुओं की सहायता में तैयार रहते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और विधवा मातृशक्ति को मासिक पेंशन युवा संघ के मुख्य कार्य हैं। विधवा पेंशन संघ के ही अनुसांघिक संगठन चारण धर्मांश समिति द्वारा किया जाता है जोकि 80 G रजिस्टर्ड है।
युवा संघ में पदाधिकारी का कोई कांसेप्ट नहीं है, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लगभग 3000 समाज बन्धु जुड़े हैं और सभी संघ के दायित्ववान कार्यकर्ता है।
श्री करणी चारण युवा संघ – क्लिक व्हाट्सएप्प
श्री करणी युवा संघ – फेसबुक
श्री करणी चारण युवा संघ जयपुर द्वारा 11 जून 2023 को रक्त शिविर के आयोजन के कुछ फोटो



















