यह क्रांतिनायक कुंवर प्रतापसिंह बारहठ को समर्पित एक पंजीकृत संगठन है । जिसका मुख्यालय आसारानाडा स्मारक पर और सूरसागर, जोधपुर में है।
प्रतिवर्ष 24 मई को प्रताप जयंति महोत्सव के साथ ही रक्तदान जैसे सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्द्धन के कई प्रकल्प इसके माध्यम से चलाए जा रहे हैं।

