पता :- मढडा तहसील – केशोद, जिला – जुनागढ, गुजरात
विशेष :- आईश्री सोनल माँ का जन्म स्थळ तथा भव्य मंदिर, सोनलधाम जूनागढ़ जिलें के मढ़ड़ा में स्थित है|
मढ़ड़ावाली सोनल माताजी… जूनागढ़ से महज 30 किलोमीटर दूर है मढड़ा गांव… इस गांव में आई सोनल माताजी का भव्य मंदिर है… 700 लोगों की आबादी वाला ये गांव लाखों लोगों की आस्था का परम धाम है, भक्त दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी, मूसलाधार बारिश क्यों नहीं हो रही? भक्त इन कठिनाइयों को मुस्कुराते हुए सहन करते हुए इस मंदिर में दर्शन के लिए सोनलधाम आते हैं।