उपलब्ध सुविधाएं – केवल बालिका छात्रावास
»पच्चीस आवासीय कमरों वाला हॉस्टल
»सोलह कमरे स्कूल के कक्षा कक्ष
»दो डिजिटल बोर्ड युक्त कक्षा कक्ष हॉल एवं वातानुकूलित लाइब्रेरी
»सुबह का चाय / नाश्ता. दोपहर का उत्तम भोजन एवं दोपहर चाय शाम को भोजन ( प्रति सप्ताह एक समय स्पेशल डाइट )
»छात्रावास में नियमित कक्षाएं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग क्लासेस एवं टेस्ट सीरीज
»कोचिंग के लिए साप्ताहिक मूल्यांकन परीक्षा
»कोचिंग के विषय संबंधी सामग्री / नोट्स
छात्रावास स्थापना का इतिहास
वर्ष 2021 अक्टूबर माह में चारण समाज के महानुभावों ने एक समारोह आयोजित कर बालिका शिक्षा और आवासीय छात्रावास की महत्ती आवश्यकता जाहिर की और एक संस्था का गठन कर पंजीयन कराया। जनवरी 2022 में विधिवत रुप से इस संस्थान का प्रारंभ रीट 2022 के बैच के रुप में 45 बालिकाओं को छात्रावास में प्रवेश देकर किया। वर्ष 2022 में श्री करणी कन्या विद्यापीठ संस्थान के लिए निर्मित भवन क्रय किया और इसकी रजिस्ट्री करवाई।
अन्य प्रमुख जानकारी
संस्थान चारण समाज की बालिकाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग सेंटर के रुप में अपनी पहचान बना चुका है। वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए समाज की 30 प्रतिभावान और जरुरतमंद बालिकाओं को त्रिवर्षीय RAS फाउंडेशन कोर्स निःशुल्क प्रदान कर रहा है साथ ही एक साल बेमिसाल के नाम से एक वर्षीय बहुउद्देशीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अन्य कोचिंग का संचालन कर रहा है कक्षा 6 से स्नातक स्तर तक के नियमित अध्ययन हेतु एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के रूप में भी उभरा है|
स्थल
श्री करणी कन्या विद्यापीठ कडलूं फांटा. खुडखुंडा कला. तहसील मुंण्डवा. जिला नागौर राजस्थान.
सम्पर्क नम्बर
9414493111, 9929803949, 7014820063
———————
श्री करणी कन्या विद्यापीठ कुछ फोटो











