Search
Close this search box.
Welcome to चारण शक्ति
Search
Close this search box.

श्री चारण गढ़वी सेवा सदन शक्तिकुंज

श्री चारण गढ़वी सेवा सदन शक्तिकुंज

शक्तिकुंज

देवनगरी हरिद्धार में देवजाति चारण, गढवी समाज की धर्मशाला जो  “शक्तिकुंज” हरिद्धार – ऋषिकेश रोड पर हर की पौड़ी से 7 km की दुरी पर स्थित जो की जोधपुरी पथ्थर से निर्मित एक अदभुत एवं भव्य आवासीय परिसर है, जो समग्र अत्याधुनिक सुविधाओ से परिपूर्ण है, इसमें 56 ए. सी (AC ) कमरे, 6 डोरमेटरी, अत्याधुनिक किचन, लिफ़्ट, सत्संग हॉल, करणी माता का मंदिर आदि सुविधाओ से परिपूर्ण भवन है जो आपके आतिथ्य के लिए आतुर है| धर्मशाला के भीतर ही श्री करणी माँ का मंदिर तीर्थ यात्रियों के दर्शन के लिए बनाया गया है।

श्री करणी मंदिर

गंगातट हरिद्धार में देवजाति चारण गढ़वी समुदाय की एक धर्मशाला (श्री चारण गढ़वी सेवा सदन) शक्तिकुंज की आवकश्यता कई पीढ़ियों से महसूस की जा रही थी, श्री करणीमाँ , श्री लुंगमाँ , एवं श्री सोनलमाँ की कृपा से श्री केसरी सिंह बारहठ चारण सेवा संस्थान का जोधपुर में रजिस्ट्रटेशन 6 मई 2016 में हो गया व कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत वर्ष में करवा दिया गया| वर्ष 2016 में ही जून माह में भूमि की तलाश शुरू कर दी गई, इस के बाद 17 जुलाई 2016 को 3 उमा विहार हरिपुर कला, ऋषिकेश रोड, हरिपुर में 12616 स्क्वायर फिट (square feet ) जमीन क्रय की गई जो चारो तरफ से खुली है|

 

हमारे बारे में

दिनांक 17 जून 2018, संवत जेठ सुद बीज को श्री लुंगमाँ के जन्म दिवस पर संतो व देवियो के द्धारा भूमि पूजन का भव्य कार्यक्रम हरिद्धार में आयोजित किया गया| सेवासदन का नक्शा बनवाकर हरिद्धार रुड़की डेवेलोपमेंट ऑथोरिटी (HRDA) से नक्शा पास करवाया गया एवं “शक्तिकुंज” का निर्माण कार्य प्रांरभ किया गया व 56 कमरो, 6 डोरमेटरी, व माताजी के मंदिर का निर्माण तथा श्री केसरी सिंह पालनार्थ कल्याणपुरा , जयपुर द्धारा संपूर्ण करवाकर दिनांक 10 दिसंबर २०२१ लो भवन का भव्य लोकार्पण एवं मूर्ति स्थापना समारोह चारण समाज की देवियो एवं संतो के सानिध्य में किया गया तथा यह भवन तब से चारण समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगो द्धारा भी धार्मिक यात्रा हेतु उपयोग में लिया जा रहा है

 

सामाजिक संपर्क सूत्र

उमा विहार हरिपुर कला,
“शक्तिकुंज” हरिद्धार – ऋषिकेश रोड, हरिपुर
Mob. No.: +919068456141
E-mail: info@shaktikunj.org
ऑनलाइन बुकिंग: click hare

शक्तिकुंज की तस्वीरे

No data was found

Notice Board

  • चारणो के गांव शाखा वार लिस्ट
  • चारण समाज निर्देशिका
  • चारण कवियों के परिचय
  • चारण साहित्यकार

Recent Posts

Categories

Categories

error: Content is protected !!
चारण शक्ति

Call Us Now

चारण शक्ति