चारण समाज के गिने चुने एकाधिकार वाला ट्रस्ट जिस पर सम्पूर्ण कब्जा अपने समाज का है संस्था में चारण समाज के लिए खाना पिना रहना निः शुल्क है समस्त व्यवस्थाओं से सुसजित भवन है ॥ यहॉ खेतलाजी का मन्दिर है जो चारण के आस्था का मुख्य केन्द्र बिन्दु है परिचमी राजस्थान का एकमात्र हरा भरा विश्राम भवन है वर्ष भर में यहॉ हजारो श्रद्धालु दर्शनार्थ राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश से आते है वर्ष में भादवा व माह महिने में मेला भरता है ॥

