🔱 चारण धर्मांश समिति🔱
सम्मानित सजातीय बन्धुओं सादर जय माता जी…..
हमारे समाज के सर्वांगीण विकास उन्नति एंव आर्थिक रूप से पीछे छूट गए स्वजातीय बंधुओ की सहायता हेतु श्री करणी चारण युवा संघ द्वारा चारण धर्मांश समिति नामक चारण सहायता कोष की स्थापना की गई है।
इस समिति को समाज के गणमान्य सदस्यो की एक पंजीकृत सोसायटी चला रही है।
समिति के लक्ष्य/उद्देश्य
01. 25 से 60 वर्ष की आयु के बीच किसी भी चारण बंधु की असामायिक मृत्यु पर उसके आश्रितों/परिवार को तुरन्त सहायता राशि व आजीवन मासिक राशि दी जाएगी जब तक कि उस परिवार में कोई कमाने योग्य न हो जाये।
02. कोई भी प्रतिभाशाली चारण बच्चा धन के अभाव में यदि अपनी शिक्षा पूरी नही कर पा रहा है तो समिति उसकी सहायता करेगी ।(ऐसे बच्चों का चुनाव पूरे समाज से आवेदन लेकर समिति की संतुष्टि के बाद ही किया जाएगा)
03. वर्तमान में विधवा बहनो को प्रतिमाह 500/- का आर्थिक सहयोग।
समिति द्वारा अब तक किये गए सेवाकार्य
01. दिनांक 29/05/2022 को श्री करणी चारण युवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया!
02. माह मार्च 2022 में शिक्षा उद्देश्य के तहत शिक्षा सम्बल योजना द्वारा समाज के मेधावी अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु राशि 300000 रुपये की सहायता समिति द्वारा प्रदान की गई।
03. विगत कोरोना काल मे 84 विधवा महिलाओ एंव जरूरतमन्दों को 2500 रुपये प्रतिव्यक्ति आर्थिक सहायता देकर कुल 210000 की आर्थिक सहायता समिति द्वारा की गई।
04. पुनः उपरोक्त पंजीकृत व्यक्तियों को 500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दो किश्तों में एक 2500 व 2000 का भुगतान वर्ष 2021 में किया गया
05. अग्निदाह में पीड़ित परिवार को 50000 की आर्थिक सहायता श्री करणी चारण युवा संघ के सहयोग से समिति द्वारा करवाई।
Note:- आर्थिक रूप से पीछे छूट गए स्वजातीय बन्धु व विधवा महिला जिसके 15वर्ष से कम उम्र के बच्चे है,एंव आर्थिक स्थिति कमजोर है,ऐसे जरूरतमन्दों को समिति की जानकारी दे तथा उनके आवेदन समिति को भिजवायें ताकि समिति द्वारा उनकी आर्थिक सहायता की जा सके
अनुरोध:- चारण धर्मांश समिति द्वारा समाज के आर्थिक विकास के लिए प्रस्तावित है कि प्रत्येक सक्षम चारण बंधु अपने सामर्थ्यानुसार प्रतिमाह अंशदान दे जिससे कि आर्थिक रूप से पिछड़े सजातीय बन्धुओ की मदद की जा सके आपका सहयोग बहुमूल्य है चारण धर्मांश समिति चारण समाज के उत्थान हेतु कटिबद्ध है🙏🏻
सादर जय माता जी की सा……
हुकुम आप धर्मांश प्रदान करने बाद उसका स्क्रीन शॉट (रेफरेंस नम्बर हेतु) एंव आपका पूरा नाम पिता जी का नाम व गांव का नाम बताने की कृपा करें ! जिससे कि मुझे रसीद बनाने में सुविधा होगी!
सादर
कोर्डिनेटर- चारण धर्मांश समिति
सम्पर्क:- 06377910411
सादर जय माता जी की सा
आपके द्वारा समिति को दिए गए धर्मांश में 80G द्वारा टैक्स में छूट हेतु कृपया अपना पैनकार्ड अथवा आधारकार्ड प्रदान करने की कृपा करें!
सादर
कोर्डिनेटर-चारण धर्मांश समिति
सम्पर्क:- 06377910411