चारण शक्ति

Search
Close this search box.
Welcome to चारण शक्ति
Search
Close this search box.

भक्त माधुदानजी

भक्त माधुदानजी

भक्त माधुदानजी का जीवन परिचय

 

पूरा नाम भक्त माधुदानजी
माता पिता का नाम पिता श्री सुजोजी और माता श्रीमती बचलदेवी के घर जन्म लिया
जन्म व जन्म स्थान जन्म चतुर्थी चैत्र सुक्ल पक्ष विक्रम संवत 1969 में गाँव प्रेमे की बेरी पाकिस्तान में हुआ।
स्वर्गवास
आप विक्रम संवत 2052 आषाढ़ सुक्ल पक्ष षष्टि को समाधिस्थ हुए।
अन्य
आप ऐसे सन्त थे जो छूआछूत, माला मनका, तिलक, मुंडन, आदि के घोर विरोधी थे। आपका मानव प्रेम और सेवा में ही विस्वास था। भगत्त साहब ने जड़ी बूटियों से बनी औषधियों और वैदिक मंत्रों से सेकड़ो रोगजनित लोगो की जान बचाकर मानव सेवा और सच्चे पुरुषार्थ की मिसाल पेश की।

भक्त माधुदानजी से संबधित अधिक जानकारी के लिए –

यहां क्लिक करें
error: Content is protected !!
चारण शक्ति