चारण शक्ति

Welcome to चारण शक्ति

माँ इंद्र बाईसा

माँ इंद्र बाईसा

माँ इंद्र बाईसा का जीवन परिचय

 

पूरा नाम आद्यशक्ति इंद्र बाईसा
माता पिता का नाम सागरदानजी रतनू की धर्मपत्नी श्रीमती धापूबाई की कूख से पूजनीय आदिशक्ति श्री इंद्र बाईसा का अवतरण हुआ!
जन्म व जन्म स्थान जोधपुर मण्डल के नागोर जिले के अंतर्गत खुडद नामक गाँव में वि.स. 1964 को आषाढ़ शुक्ल नवमी शुक्रवार के दिन
स्वधामगमन
श्री ईंद्र बाईसा ने संवत 2012 के मिगसर मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया, गुरुवार को 48 वर्ष की आयु में सांसारिक देह को त्याग कर ज्योति में ज्योति मिला दी !
विविध
ईंद्र बाईसा के चमत्कारिक कार्यों की ख्याति दूर दूर तक फेल गई और श्रद्धालु भक्त चारो तरफ से इनके दर्शन करने खुडद आने लगे ! भूतपूर्व बीकानेर रियासत के महाराजा श्री गंगासिंहजी करणी जी के परम भक्त थे, स्वयं खुडद पधारे और श्री ईंद्र बाईसा के दर्शन करके अपने को धन्य माना ! महाराजा साहब के निवेदन करने पर ईंद्र बाईसा संवत 1991 की फाल्गुन कृष्ण दसमी, शुक्रवार को बीकानेर पधारे !

आद्यशक्ति इंद्र बाईसा से संबधित अधिक जानकारी के लिए –

यहां क्लिक करें – Click hare
error: Content is protected !!
चारण शक्ति