Thu. Nov 21st, 2024

डॉ. रेवन्तदान चारण

डॉ. रेवन्तदान चारण
 जन्म15 जून 1982
 उपनाम 
 जन्म स्थानभींयाड़, जिला – बाडमेर, राजस्‍थान
 पता 
गांव, पोस्‍ट – भींयाड़, जिला – बाडमेर, राजस्‍थान
 कुछ प्रमुख कृतियाँ
  • ‘सूरज को न्योता’ (काव्य संकलन) राजस्थान साहित्य अकादमी के सौजन्य से प्रकाशित,
  • ‘समकालीन हिंदी और उर्दू ग़ज़ल का अतःसाक्ष्य (आलोचना
 जीवन परिचय

डॉ. रेवन्तदान स्व. श्री मंगलदान बारहठ,
माताजी-  नेनु कंवर

शिक्षा-
एम.फिल. (रजत पदक) तुलनात्मक साहित्य – महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र),

●पीएचडी- ‘समकालीन हिंदी उर्दू ग़ज़ल का तुलनात्मक अध्ययन’ – राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।
नेट-जे आर एफ (हिंदी)।

विशेष-
●राजस्थानी, हिंदी,उर्दू तीनों भाषाओं में काव्य रचना।
– आकाशवाणी और दूरदर्शन सहित विभिन्न चैनल पर काव्यपाठ, संवाद,वार्ता इत्यादि का प्रसारण और देश विदेश में काव्यपाठ।
●कई अकादमिक,साहित्यिक और राजनीतिक आयोजनों का सफ़ल मंच संचालन

सम्मान-
●चित्रकला में राष्ट्रीय पुरस्कार

प्रकाशन-
●’सूरज को न्योता’ (काव्य संकलन) राजस्थान साहित्य अकादमी के सौजन्य से प्रकाशित,
●’समकालीन हिंदी और उर्दू ग़ज़ल का अतःसाक्ष्य (आलोचना)

संपादन-
●महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा की ‘ अभिव्यक्ति ‘ पत्रिका के सात अंकों का संपादन।
●आजादी रा भागीरथ: गांधी (महात्मा गांधी पर केन्द्रित राजस्थानी भाषा के शताधिक कवियों की कविताओं का संकलन)
●अवधूत कवि का आखर लोक ( प्रसिद्ध कवि डॉ आईदान सिंह भाटी पर संस्मरण)

संप्रति-
प्रसार भारती के आकाशवाणी और राजस्थान दूर दर्शन केंद्र जयपुर में राजस्थानी भाषा में समाचार वाचन, महाविद्यालयी शिक्षा में अध्यापन और स्वतंत्र लेखन।

संपर्क-
गाँव-पोस्ट – भींयाड़, ज़िला-बाड़मेर(राज.) 344701
मोबाइल: 9414742299