करी भलाई कोम री, गढवी गामो गाम।
बीदग कदै न बीसरै, नामी भैरव नाम।।
ऐम ऐस रतनू,से.नि आर.पी.एस जौधपुर
चारण समुदाय के यशस्वी राजनेता, पूर्व वित् मंत्री, भारत सरकार व पूर्व सांसद श्री बी.के. गढ़वी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित।
बी. के. गढ़वी (1937 – 2005) तक गुजरात से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता रहे और 1980 से 1989 तक सातवीं, आठवीं और ग्यारहवीं लोक सभा के सदस्य भी रहे और 1996 से 1997 तक बनासकांठा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया व 1986 से 1989 तक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भी रहे। उनके दो पुत्र मुकेश गढवी व दिनेश गढवी और एक पुत्री नयना गढवी। समाज के लिए बी के गढ़वी साहब सदैव समर्पित रहते थे बनासकांठा पालनपुर में राजस्थान के सीमांत गांव को आपने अपने प्रयासों से सरसब्ज कर ,चमन कर दिया था जिससे गांवों की आजीविका बड़ी एवं सभी गांवों में संपन्नता हुई। चारण समाज के हर एक व्यक्ति के लिए आपके मन में अनंत उदार प्रेमियों सेवा की भावना थी। समाज के युवाओं को रोजगार देने के साथ किसानों, महिलाओं व हर वर्ग को आपने सदैव प्राथमिकता देते हुए कार्य किया।
परिचय⤵
नाम- भैरवदान (B.K. GADHAVI)
पिताजी का नाम- खेतदानजी / प्रतापदानजी गढवी
पत्नी का नाम- श्रीमती मोहिनीदेवी गढ़वी
जन्म स्थान- पेशवा सिरोही (राजस्थान)
जन्म दिनाक- 16 अप्रैल 1937
स्वर्गवास- 2005
शैक्षिक योग्यता- बी.ए., एल.एल.बी., एम, एन, पर शिक्षित कॉलेज, विसनगर और Sir L.A. Shah Law College,
Ahmedabad (Gujarat)
पेशा- वकील, कृषक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता
पद एवं दायित्व-
●1971-72 Secretary, D.C.C., Banaskantha
●1972 onwardsMember, A.I.C.C. (I)
●1972-84President, D.C.C. (I), Banaskantha
●1980 Elected to Lok Sabha (Seventh)
●1985Re-elected to Lok Sabha (Eighth)
●1985-86Chairman, Committee on Government Assurances
Member, Estimates Committee
●May 1986-Dec. 1989 Union Minister of State, Finance (Department of Expenditure)
●1996 Elected to Lok Sabha (Eleventh) for the third time
●1996-97 Chairman, Standing Committee on Defence
विशेष रुचियाँ- ग्रामीण विकास, गरीबों का उत्थान और जरूरतमंदों की सेवा
पसंदीदा शगल और मनोरंजन- पढ़ना और संगीत
खेल और क्लब- घुड़सवारी
विदेश यात्रा-
केन्या और वियतनाम; सदस्य, 1983 में नैरोबी में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल
अन्य जानकारी-
निदेशक (i) गुजरात राज्य भूमि विकास बैंक, 1972-77 ओर (ii) गुजरात कृषि विश्वविद्यालय, 1983 के बाद; अध्यक्ष, जगुआरटी एजुकेशनल ट्रस्ट, 1983 बाद; सदस्य, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद, 1980-84
चुनाव परिणाम-
बनासकांठा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
कुल मतदाता 10,85,314
कुल वोट 4,82,669 मिले
के पक्ष में मतदान हुआ
पहले चार प्रमुख उम्मीदवार:-
(१) श्री बी.के. गढ़वी (आई.एन.सी.) 2,11,624
(२) श्री हरिसिंहजी प्रतापसिंहजी चावड़ा (बी.जे.पी.) 1,99,664
(३) श्री केसाजी शिवाजी चौहान [ए.आई.आई.सी. (टी)] 48,859
(४) श्री विनोदभाई दोलतभाई परमार (ind) 2,553