Fri. Nov 22nd, 2024
हिंगलाज धाम वलदरा के 20वां वार्षिकोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
सिरोही जिले के वलदरा गांव में हिंगलाज माता मंदिर का वार्षिकोत्सव व चारण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की भव्यता में गुजरात से पधारे आई श्री हांसबाई मां ओर राजस्थान ही नहीं बल्कि गुजरात, मध्यप्रदेश, मुम्बई, हरियाणा, दिल्ही, गोआ व अन्य राज्यो से भी भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम समय अनुसार हांसबाई मां के कर कमलों से दिप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शरुआत की गई, 
वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन पधारे हुए संगत का स्वागत ओर ढोल-ढमाकों के साथ शोभायात्रा निकाली गई व शाम 6 बजे महाआरती का कार्यक्रम हुआ, ओर सायं 7:30बजे से प्रसाद एवं भोजन का आयोजन किया गया, ओर ठीक 8:30 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम मंच संचालक अवधेशजी देवल के निर्देशानुसार प्रारंम्भ हुआ इसमें पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतो को श्रदांजलि दी गयी कल्याणसिंहजी द्वारा जलती चितायें बोल रही है सुन लो भारत की सेना इन आतंक वादियो से गिन गिन के बदला लेना, इन पाकिस्तानीओ से गिन गिन के बदला लेना…. गीत के माध्यम से शहीदो को श्रधांजलि दी गई, ओर सुमनजी देपावत देशनोक, नेहाजी अमरावत, उगमदान सागड़, हाकमदानजी बूठ, नरेंद्रजी जयपुर, महेंद्रजी हापाखेड़ी समेत अन्य कलाकरों ने प्रस्तुति दी। हज़ारो की संख्या में उपस्थित समूह की आई लूंग माँ के प्रांगण में दैवीय आस्था के प्रति श्रद्धा व समर्पित भाव देखते ही बनता था। 
 
वहीं सोमवार सवेरे 7:00 बजे से यज्ञ व 8:30 बजे प्रांत: आरती ओर कार्यक्रम के अगले पड़ाव में प्रांत: 9:15 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इसमें शिक्षा, रोगजार, खेलकूद समेत अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किये गये। इसके बाद में महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकियों को चारणाचार फेसबुक पेज पर लाइव किया गया था व जल्द ही पूरा कार्यक्रम चारणाचार यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा
 
इस भव्य आयोजन को सफ़ल बनाने में लगी हुई पूरी टीम का आभार व्यक्त किया जाता है जिन्होंने अपना समय देकर आयोजन को सफल बनाया।
 
पुनः सफ़ल आयोजन में सहयोग करने वाली पूरी टीम का आभार व कार्यक्रम के लिए दिए गए सहयोग के लिए भामाशाहों को धन्यवाद माताजी धन धान्य से परिपूर्ण रखें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *