Wed. May 7th, 2025 8:02:17 AM

हार्दिक बधाई
दिनाक- 30/10/2019

चारण शक्ति वेबसाइट तृतीय वर्षगांठ-
Www.charanshakti.org

आज ही के दिन चारण समाज की पहली ऐसी राष्ट्रीय चारण शक्ति वेबसाइट (www.charanshakti.org) जिसमे सभी प्रकार की जानकारीया अपडेट होती है, जहां अपने चारण बन्धु रहते है जैसे- राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, बिहार, कर्नाटक, ओड़िसा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम-बंगाल, आंध्रप्रदेश इन सभी राज्यो के साथ व अन्य सभी सगठन, संस्थाओं के साथ जुड़कर माँ जगतम्बा की अशिम कृपा से दीपावली के शुभ अवसर पर दिनाक- 30.10.2016 से चारण शक्ति, ऑनलाइन वेबसाइट आपकी सेवा में प्रस्तुत किया था, चारण शक्ति वेबसाइट से आप सभी प्रकार की जानकारीया प्राप्त कर सकते हो व वेबसाइट पर अपलोड भी करवा सकते हो, जो चारण समाज की उपयोगी जानकारी हो। हमारी इस वेबसाइट का मुख्य कार्य यही है चारण समाज के लिए उपयोगी डाटा का संग्रह कर इस डाटा में हमारी समस्त चारण समाज की पूरी जानकारी व चारण कवियो, देवी – देवताओं, संतो – सुरों, दातारों का उल्लेख, समाज गौरव उच्च सरकारी पदाधिकारीओं का उल्लेख, गाँवों, चारण गोत्र वाइज जातीयों की जानकारी, रोजगारपरक सूचनाओं व हमारे सभी कविजनों की रचनाओ को भी जगह दी जा रही है, एक विभिन्न समावेश लायक हस्तियों का भी बारिकाई से स्थान दिया जा रहा है,

◆ अब तक इस वेबसाइट पर चारण समाज के लिए उपयोगी “1471” पोस्ट अपलोड की गई है*

◆चारण शक्ति वेबसाइट को अब तक अलग अलग पेजो को आप सभी द्वारा 1341941 बार देखा गया है।

◆अब तक कि चारण शक्ति वेबसाइट की टॉप पोस्टे इस प्रकार रही है⤵

अभी इस साईट में बहुत से फीचर्स जोड़ने बाकी हैं।

आप सब के आर्शीवाद और आप सबके सहयोग से समस्त जानकारी एकत्रित करके उसे सुनियोजीत रूप से प्रदर्शित करने का एक प्रयास किया गया है, ताकि न केवल हमारी ही जाती और हमारा समाज अपितु अन्य वर्गों तक यह जानकारी सुलभ हो सके। आज हमारे लिये रोजगार और आवश्यकताओं की पूर्ति पहली प्राथमिकता है। तकनीक और शहरीकरण की दौड़ में हमारी विरासत हमसे बिछुड़ रही है। निःसंदेह हमारा विकास हुआ है, लेकिन हमें संस्कॄति से जुड़ाव भी रखना चाहिये. शहरों में बसने के कारण हमारी पहचान सिर्फ आधार कार्ड और राशन कार्ड तक ही सीमित हो रही है. एकल परिवार समय की मांग हो सकती है, लेकिन हमें अपनी जन्म भूमि से जुड़े भी रहना चाहिये. यदि हम सिर्फ अपने तक सीमित रहे तो कोई दोहराय नहीं की आने वाली नई पीढ़ीयों के सामने पारिवारिक और सांस्कॄतिक पहचान का संकट खड़ा हो जाये।हमारी कोशिश है कि आपकी संतान आसमान की ऊंचाईयाँ जरूर छुए, लेकिन उसे ये भी पता रहे कि उसके पूर्वज कौन थे।हमारा यह भी प्रयास है कि नई पीढ़ी में रिश्तों को सहेजने का भाव या लगाव पैदा करें। उम्मीद है हम सब एक-दुसरें की भावनाओं को समझते हुए अपने उद्देश्य पर खरा उतरेंगे।बस आपका स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहे, आप सभी से अपेक्षा है कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा जानकारीयाँ उपलब्ध करवाकर पूरी जानकारी एकत्रित करने में हमारा सहयोग करे।

charanshakti.org टीम कोई साहित्यिक टीम नहीं है। यह विशुद्ध रूप से एक तकनीकी टीम है। जो भी सामग्री आपको इस वेबसाईट पर नज़र आ रही है वो आप सज्जनो द्वारा ही अलग – अलग जगह इन्टरनेट/सोशल मीडिया पर सहेजी हुई है अथवा ईमेल या अन्य माध्यमो द्वारा हम तक पहुँचाई गई है, जिसे एकत्र करके यहाँ प्रदर्शित किया गया है।

एक तकनीकी टीम होने के नाते हमसे साहित्यिक गलतियां होना स्वाभाविक है। आप सभी विद्वान स्वजन हमारे दर्पण हैं। यदि कोई भी सज्जन इस साईट पर प्रदर्शित किसी भी सामग्री से असहमत हो तो कृपया admin@charanshakti.org पर ईमेल द्वारा या हमे comment द्वारा अपनी प्रतिक्रिया जरूर भेजें। आपकी हर प्रतिक्रिया हमारा मापदंड होगी तथा आपका हर सुझाव हमें सही दिशा की ओर प्रेरित करेगा ऐसा हमारा विश्वास है। आप सभी इस टीम के हिस्सेदार हैं। यह वसाईट आप सभी को समर्पित है।

⏩अब तक चारण शक्ति वेबसाइट के कार्यों को आलंकृत किया गया⤵



“गुजरात राज्य संगीत नाट्य अकादमी गांधीनगर आयोजित अखिल भारतीय चारण गढवी समाज आयोजित, समस्त गोलासण, वजापर, सामरखा मेहडू परिवार प्रयोजित लागीदासजी, वजमालजी, कानदासजी मेहडू शताब्दी मोहत्सव निमिते 13/05/2018 को माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री श्री पुरषोतमभाई रुपालाजी साहेब द्वारा आलंकृत किया गया।



धाट पारकर चारण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह-2018 द्वारा 22/08/2018 को सम्मान।।



हिंगलाज धाम वलदरा के 20वें वार्षिकोत्सव चारणाचार की ओर से 17/02/2019 को सम्मान।।



मारवाड़ प्रांतीय चारण सम्मेलन व चारण प्रतिभा सम्मान समारोह नांदिया, द्वारा 09/06/2019 सम्मान

सोसल साइट चारण शक्ति वेबसाइट

टीम
चारण शक्ति- +919913083073

चारणशक्ति अभिवादन

01. समग्र समाज चिंतन एवं उपलब्ध ऐतिहासिक देवकुल धरोहर सरंक्षण हितार्थ स्थापित चारण शक्ति वेबसाइट के सुअपेक्षित सफल तीन वर्ष पूर्ण होने पर समस्त चारण शक्ति वेबसाइट सम्पादक टीम एवं चारण शक्ति बवेबसाइट संदर्भ गुरुतर दायित्व प्राप्त समाजसेवी व्यक्तित्व श्री भंवरदानजी गढ़वी साता को हार्दिक बधाई एवं अनेक शुभेच्छाएँ सादर प्रेषित है। इस महत्ती प्रारब्ध ने चारण समाज को गौरव अभिवृद्धि हेतु अनेक विश्व दृष्टिगत नवीन आयाम उपलब्ध करवा कर अनगिनत पारदर्शी एवं सर्वसुलभ जानकारी प्राप्ति के अवसरों को जन-जन तक पहुंचाने का बेहतरीन कार्य सम्पादित किया है। आज चारण शक्ति वेबसाइट की पहचान एवं पहुंच दोनों विश्व स्तर की है। वर्तमान समय में चारण समाज संदर्भ जितने भी सामाजिक उपक्रम एवं सामाजिक संस्थान संचालित है उन के सोशियल मीडिया प्रभारी के रूप में चारण शक्ति वेबसाइट का योगदान निःसंदेह प्रसंशनीय एवं अनुकरणीय रहा है। सुवर्णित एवं सुनियोजित चारण शक्ति वेबसाइट को चारण संस्कृति-संस्कारों का समन्वित उल्लेख विकिपीडिया कहा जाये यह अतिशयोक्ति पूर्ण नहीं होगा। आजकल सकल विश्व एक ग्लोबल विलेज है। ऐसे नवीन तकनीकी के दौर में हमारे सभी ऑनलाइन सोशियल प्लेटफॉर्म्स द्वारा समान सहभागिता के साथ चारण समाज को सतत रूप से सुविचारित, सुसंस्कृत एवं सुव्यवस्थित लेखन का प्रस्तुतिकरण किया जाना अत्यावश्यक है। जाहिर तौर पर इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अभी भी बहुत अधिक कार्य किये जाने की जरूरत है। उम्मीद है कि चारण शक्ति वेबसाइट पर विचार, विश्लेषण, एवं नवाचारों का प्रेषण नियमित होता रहेगा। सम्पुर्ण समाज की तरफ से सहयोगपूर्ण वातावरण ही चारण शक्ति जैसे उद्देश्यपरक मंचों को सार्थक और समुचित बना सकता है। चारण शक्ति वेबसाइट को अवतरण दिवस सुअवसर पर पुनश्चः उज्ज्वल भावी उपलब्धियों की अनेक-अनेक हृदयतल शुभकामनाएँ। श्रीजगदम्बा कृपा सदैव बनी रहे। सादर।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *