आई सगत हरियाँ माताजी
जीवन वृतांत

आई श्री सगत हरियाँ माताजी का जन्म सिरोही जिले की रेवदर तहसील के ग्राम मीठन में हुआ! आपके माताजी का नाम उदयकुंवर व पिताजी का नाम वगतदान जी बारहठ था !!
ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार श्री हरियाँ माताजी का जन्म ईसवी सन 1813 में हुआ था !
आपका विवाह वाडका (पोसितरा रेवदर)जिला सिरोही के दानाजी सिंहढायच के साथ हुआ था !!
आपका ननिहाल आलासन जिला जालौर के बोगसा परिवार में था !!
साक्षात शक्ति स्वरूपा आई सगत हरियाँ माता ईसवी सन 1833 में अपने पति श्री दानाजी के शव को गोदी में रखकर स्वयं अग्नि प्रज्वलित होकर जम्हर (सती) जले थे !!
दोहा
“मांजी जनम्या मीठन में सांवल कुल सूरराय
जागृत स्वरुप जोगणी महर करो महमाय
“रास मंडल हरणी रमै सगती नवलख साथ
दियो वचन पति दान जी ने सरग पधारो श्याम
सौजन्य
सगत लूंग माँ सेवा संस्थान वलदरा जिला सिरोही राजस्थान