मुंशी प्रेमचंद सम्मान लेने वाले “भारत के सबसे युवा कलमकार” रणदेव” को मिलेगा “विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान”
रणजीत सिंह चारण “रणदेव” पिता शंकर सिंह जी चारण निवासरत ठी.-मुण्डकोसियाँ, जिला – राजसमंद को दिनांक 17 नवम्बर को जयपुर में एन. आर बी फाण्डेशन द्वारा होने वाले भव्य अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन – 2019 में “विविधता में एकता राष्ट्रीय सम्मान” से सम्मानित किया जाना हैं।
यह सुचना संस्था के निर्देशक डाँ निशा जी माथुर और फाउंडर शेलेन्द्र जी माथुर द्वारा लैटर के माध्यम से प्रेषित की गई।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में साहित्य, शिक्षा, कृषि, फिल्म, संगीत, नृत्य, पत्रकारिता, समाजसेवा,फिल्म, ज्योतिष,चिकित्सा, फैशन, कला व सांस्कृतिक और उद्योग आदि क्षैत्रो से सम्बंधित प्रदेश, देश और विदेश की लगभग 150 प्रतिभाओं को सम्मानित होने का मौंका मिलेगा।
जिसमें “रणदेव” का नाम चयन हुआ हैं। इस सम्मान में नाम प्रदेश, देश और विदेश की प्रतिभाओं का चयन उनकी प्रोफाईल से किया गया हैं प्रोफाईल निम्न हैं।
1-नाम= रणजीत सिंह चारण “रणदेव”
(मुंशी प्रेमचंद सम्मान प्राप्त करने वाला भारत का सबसे युवा कलमकार)
2-पता = गांव – मुण्डकोसियां
पं. सं. – लिकी, तहसील – आमेट, जिला – राजसमंद (राज.)
पिन कोड-313332
3-मूल-निवासी- मुण्डकोसियां
4-संपर्क-मोबाइल नंबर-7300174927
ई-मेल- randevsinghcharan5284@gmail.com
5-साहित्य मे उपलब्धि-
1- साहित्य भुषण सम्मान 2017( काव्य रंगोली साहित्यिक पत्रिका द्वारा)
2- मातृत्व ममता सम्मान 2018(काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान)
3-मुंशी प्रेमचंद सम्मान 2018 ( साहित्य समीर दस्तक पत्रिका भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा )
4- प्रजातंत्र का स्तम्भ समुह सम्मान ( राष्ट्रीय कवि चौपाल समुह द्वारा)
5- प्रेरणा दर्पण साहित्यिक मंच सम्मान
6- चारणाचार सम्मान
7- अखिल भारतीय चारण प्रतिभा सम्मान
8-भव्या इंटरनेशनल सांस्कृतिक समूह सम्मान
इसके साथ कई भिन्न – भिन्न संस्थानों द्वारा प्रशस्ती पत्र प्राप्त हैं ।
पुस्तकों में प्रकाशित रचनाए
1- आई चम्पा माँ सुजस पुस्तक में
2- नई रोशनी नई पहल में
3-अटल आह्वान पुस्तक ं
4- सरस काव्य धारा
और कई राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय और स्तरीय पत्र – पत्रिकाओं में रचनाए़ प्रकाशित होती रहती हैं और गुगल पर कई ब्लॉग्स और वेबसाइट पर रचनायें प्रकाशित हैं।
शिक्षा
बी. एस.सी तृतीय वर्ष अध्ययनरत
पद
1-चारण अस्तित्व सेवा संगठन एक रजिस्टर ngo संस्था का राजस्थान सचिव।
कार्य
1- शिक्षा
2- भगवती पब्लिक स्कूल रायपुर में शिक्षक के रूप में।
3- मेहाई कोचिंग सेंटर चलाते हैं।