Sat. Apr 19th, 2025
वलदरा सिरोही में हिंगलाज माता का वार्षिकोत्सव 17 व 18 फ़रवरी को, प्रतिभाओं का होगा सम्मान
 
सिरोही जिले के वलदरा गांव स्थित चारण समाज की आस्था के केंद्र हिंगलाज माता मंदिर सगत लूंग मां धाम का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 17 व 18 फरवरी को। मंदिर अध्यक्ष श्री नरपतसिंहजी आशिया ने बताया कि 20वें वार्षिकोत्सव  में गुजरात वोन्ध से आई श्री हासबाई मां ओर उदयपुर गढवाड़ा से आई श्री कंकु केसर माँ ओर भारत वर्ष से आने वाले मंदिर मंडलो के अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल होंगें।  कार्यक्रम में राजस्थान ही नहीं बल्कि गुजरात, मध्यप्रदेश, मुम्बई, हरियाणा, गोआ व अन्य राज्यो से भी भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे।  दिनाँक 17 फरवरी 2019 के दिन भव्य चिरजा व् राति जोगा कार्यक्रम एवं 18 फरवरी 2019 को प्रातः प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा ओर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी चारण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *