Thu. Nov 21st, 2024

डॉ केशरदानजी रोहड़िया बाड़मेर जिले के तारीसरा गांव में जन्में डॉ. साहब पिछले 7 से 8 सालों से सामाजिक कार्यो में एक प्रतिभा के रूप में उभर कर चारण समाज के सामने आऐ है, आप स्वयं हाल में लम्बे समय से डीसा में रह रहे है व लंबे समय से मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हुए है, समाज सेवा सम्बन्धी कार्यों में आपका अमूल्य योगदान है।
डॉ. साब द्वारा आई सोनबाई माँ के आदेश मुजब 3 वर्ष में 50 से अधिक चारण बन्धुओ को व्यशनमुक्त किये गये (जिनको भी नशा हो उनके रहने, खाने व जो भी व्यक्ति साथ मे आया हो उसके भी रहने खाने चाय नास्ता तक का तमाम खर्चा, जब तक वो व्यक्ति व्यशन मुक्त न हो तब तक तमाम हॉस्पिटल बिल, दवाई बिल, लेबोरेटरी व तमाम खर्च देकर 25 से 50 वर्ष तक उम्र वाले 50 से अधिक लोगो को नशामुक्त करनें का काम जिसमें दारू, डोडा, अफीम, स्मेक, इंजेक्शन ओर टेबलेट आदि तक का खर्च द्वारा डाँ केशरदानजी द्वारा ये इतिहासिक कार्य करने में आया।
ओर डॉ. साब द्वारा राजस्थान में प्रथम समूह लग्न देशनोक में जो हूआ उसमे भोजन प्रसादी डॉ. साब द्वारा रखने में आई थी।डॉ. साब की डीसा में करणी हॉस्पिटल में कोई भी चारण बन्धु के केश के पैसे पिछले 9 वर्ष से लेने में नही आते है।
सोनलबीज पालनपुर हो या सोनल विशमो अहमदाबाद में भी डाँ. कैशरदानजी गढवीं का सहयोग सदा रहता ही है।
चारणाचार उदयपुर में संस्कार शिविर रखा गया उसमे एक समय की भोजन प्रसादी डाँ.केशरदानजी गढवीं द्वारा रखने में आयी थी।

इसके अलावा डॉ. केशरदानजी रोहड़िया का धाट पारकर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के कार्यों में हमारे चारण समाज के पाक से आ रहे चारण परिवारो के लिए शतप्रतिशत योगदान सम्पूर्ण चारण समाज को साथ मे लेते हुए रहा है, डॉ. साब द्वारा उनके 6 महीनों तक रहने से लेकर तमाम खर्च का एक सर्कुलर त्यार कर व गुजरात के कई गाँवो के दौरे कर समाज को साथ मे लेते हुए, पाक से आ रहे चारण बन्धुओ के लिए एक शानदार मुहिम अब तक चलाई गई।
डॉ. साब द्वारा डीसा में चल रहे जलाराम ट्रस्ट व सिविल हॉस्पिटल द्वारा गरीब दर्दीओ को जो सहयोग देते है उसमे इन ट्रस्टों के खर्चे में डॉ. साब द्वारा 15% सहयोग खर्च देने में आता है।
माँ भगवती सोनबाई व गुरूमराज के आर्शीवाद से डॉ. साब “तंज़ानिया अफ्रीका” में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल चालू करने जा रहे है।

माँ भगवती से प्रार्थना हैं की डाँ केसरदान जी गढवीं सामाजिक कार्यों में ऐसे ही अग्रणी रहें। माँ भगवती आपको सदा अन्न – धन और स्वास्थ्य से सुखद रखे।
 
परिचय⤵
नाम- डॉ. केशरदान गढ़वी
पिताजी का नाम- वीझदानजी
जन्म दिनाक- 16/06/1980
गाँव- डीसा
तहसील- डिसा
जिला- बनाशकाठा
मोबाइल नंबर- 9879839500

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *