• यहा Management को कोई पता नही होता है कि कौन employee क्या कार्य कर रहा है।😀
खूब खूब आभार आवड़दानजी मीशण साब व दिनेशजी आशिया साब आपका, जो आपका योगदान अमूल्य है हम सब की मेहनत के साथ साथ।
नमन आपकी लेखनी व आपके साहित्य को जो मुझे किसी भी प्रकार की किसी भी विषय पर जब भी जरूरत पड़ी तो आपने मुझे दिल से विस्तार से पूरी जानकारी देने की कोसिस की है, जीवन की सबसे सुन्दर और सबसे उपयोगी शिक्षा अगर कोई है तो वो है अपनों के बीच किया गया अध्ययन जैसे हम सभी अभी इस मंच पर मीले है अपनो के साथ व अपनो के ही बारे में कुछ करने की सोच रहे है, बाकी दुनियाँ भर के साहित्य को पढ़ने और अनेक उपलब्धियों को अर्जित करने के बावजूद भी यदि आप अपने जीवन में, अपने पूर्वजो की किताबे पढ़ने से वंचित रह गए तो समझ लेना आपका सारा जीवन, आपका सारा ज्ञान, आपकी सारी विद्याएं, कोई काम की या कोई समान प्राप्त कर सके या गर्व महसूस कर सके ऐसी नही रहेगी, जो आवश्यकता पड़ने पर अपने द्वारा अर्जित ज्ञान को ही भूल गये तो।
आवड़दानजी मीसण साब व दिनेशजी आशिया साब व समस्त धाट पारकर क्षेत्र के चारणों से निवेदन रहेगा कि हम सब मिलकर-
सती गोरबाई सिन्धायच
सती रधु मीसण
सती पातु सुरतानिया
चम्पा आई माँ
जोमा माँ
कवी झुझारदान मिठड़िया
कवि खुमदांन बारहट
कवि खेतदान मीसण
इत्यादि——-
के बारे में सम्पूर्ण विस्तार से जानकारी इकठी कर पूरे धाट पारकर क्षेत्र की वंशावली (पेढ़ीनामा) इत्यादि… सभी प्रकार की जानकारी इकठी कर ब्लॉग पर अपडेट करने की कोसिस करनी चाहिए ताकि ये एक गूगल में सुरक्षित जगह है जो हम कही भी बेठे कभी भी किसी भी प्रकार की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके व आने वाले अगले वर्ष हमारे प्रतिभा सन्मान समारोह (स्नेह मिलन) में हम सबको मिलकर एक पुस्तक का विमोचन करना चाहिए इस विषय मे।
ओर इस बार के प्रतिभा समान समारोह (स्नेह मिलन) के इस आयोजन में हम सबको तन मन धन से मेहनत करके इस आयोजन को इतिहासिक रूप से सफल बनाने की कोसिस करनी चाहिए, माँ भगवती की हम सभी पर कृपा बनी रहे और ऐसे ही समाज के लिए आयोजन होते रहे व हम सबका सदैव अपनापन बना रहे यही माँ भगवती से प्रार्थना🙏
जय माताजी