Fri. Nov 22nd, 2024
सभी समानित बंधुओ को जय माता जी री सा
विगत दो वर्षों से धाट एवम पारकर रे बाता ग्रुप और संतोष नगर वासियो के सहयोग से प्रतिभा समान सामोरह का आयोजन किया गया और सफल आयोजन भी हुआ
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान सामोरह का आयोजन होना चाहिये……
आयोजन के समारोह के लिए आज हमारे गांव डेली नगर में समस्त सक्रिय डेली वासियो द्वारा चर्चा की गई इस चर्चा  में श्री ईश्वरदानजी बारहट,नेनदानजी मिश्रण, कवि कालू बारहट ,शकरदानजी ,रासदानजी , कैलाशदानजी मेहड़ु ,सेणीदानजी मेहड़ु,भावनीसिंह खिड़िया ,महेशदान देथा गोपाल जी मेहड़ु मोरुदान देथा व रामदान बारहठ भाई सागर,पदम्  गोपाल,और गांव के अन्य मौजिज सदस्यों ने इस चर्चा में भाग लिया।
इस चर्चा में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि या डेली नगर की राय है कि इस वर्ष का प्रतिभा सम्मान समारोह *आई चम्पा बाई* के देवस्थान 5mkm मेकेरी में क्यो न आयोजित किया जाए?
रही बात कार्यक्रम होना चाहिए और डेली नगर ये कार्यक्रम जंहा भी हो वँहा अपना 100% देने को तैयार है…..
सबसे पहले संतोष नगर वासियो पहल करे कि वो आयोजन संतोष नगर के बाहर करवाने के पक्ष में है या नही?
क्युकी पिछ्ले दो सफल आयोजन संतोष नगर और इनके समर्पित कार्यकर्ताओ की बदौलत हुआ है
उसके बाद धरातल पे पूगल का नंबर आता है, पूगल भी सफल आयोजन करने की काबिलियत रखता है और पूगल कस्बे में तमाम भौतिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकती है और प्रतिभा समान समारोह का विचार  भी सर्वप्रथम *पूगल चारण महासभा* के मंच से आया था।
अतः इस बार पूगल में प्रतिभा समान सामोरह का आयोजन होना चाहिये क्योंकि पूगल में समर्पित कार्यकर्ताओ की कोई कमी नही है जिसमे से श्री करणीदानजी बारठ ,नरेश जी देवल, कमांडो साब प्रताप,तेजदानजी झिबा,  मग़लदानजी ,हिगलाजजी झिबा ,धर्मपालजी देथा, उदयकरणजी, विष्णु बारठ और भी समर्पित कार्यकर्ता है जिनकी बदौलत इस कार्यकर्म का सफल आयोजन किया जा सकता है…..
परतु इस बार *आई चम्पा बाई* के देवस्थान पर सामोरह होने से अपने सम्पूर्ण धाट और पारकर समाज मे मंदिर और चंपा बाई के जीवनी के बारे में जानकारी मिलेगी।
और आगे के समारोह बारी बारी से अपने खाजूवाला से लेकर कपुराशी तक फैला धाट और पारकर समाज मे ऐसे कई मंदिर है जो इस दुनिया मे अलौकिक देवता के रूप में पूजे जाते है उनकी अपने को सम्पूर्ण जानकारी नही है।
बारी बारी से प्रत्येक मंदिर पर अनवरत रूप से समारोह परोग्राम होने चाहिए…..  *उदाहरण रूपी हरिया सती मंदिर सरदार पूरा चारणान*
जिससे बिखरा हुआ धाट पारकर समाज वर्ष में एक बार तो एक मंच को साझा करें।
अतः विनती यही रहगी की सबसे पहले प्राथमिकता संतोष नगर को आयोजन की देनी चाहिए, ततपश्चात पूगल को ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए…..अगर ये दोनों किसी कारणवश प्रोग्राम को करवाने में असमर्थ है तो इस आयोजन आई चम्पा बाई 5mkm मेकेरी जैसे दिव्य स्थान पर किया जाए…..
रही कार्यकर्ता की बात तो सबसे पहले सहयोग संतोष नगर वासियो का उसके बाद
पांच-पांच सदसयो की टीम
1. 5mkm से
2.गणेशवाली से
3.पूगल से
4.डेली नगर
5.पार्वती तलाई
से टीम बनाई जाये
परतु समारोह का सफल आयोजन तभी संभव है कि संपूर्ण कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रयास करे ।।
अपने ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य डॉ बाबू दान जी बीजासर ,दिनेश जी आसिया , कैलाश जी देवल ,हिंगलाज जी देथा ,हठुदान जी बारहट,नरेश जी देवल ,रामदान जी बारहट, शैतान जी देथा ,चंदन बारहट और भाई भवर साता ये सभी अपनी जिम्मेदारियां स्वीकार करे और  सामोरह को उचाइयां दे।

आप जैसे बुद्धिजीवियों की खामोशिया हम बालको को बेचैन करती है….अतः जल्द अपनी राय रखे या यूं कहु की प्रोग्राम की रूपरेखा साझा करें….

आई चंपा बाई के मंदिर में एक सफल और सानदार प्रतिभा सम्मान सामोरह का आयोजन किया जा सकता है
और किसी भी सफल आयोजन होने के लिए पहली सर्त है कि धरातलीय कार्यकर्ता अतः वहाँ 5mkm में धरातलीय कार्यकर्ताओ की कमी है इसलिए ऊपर जो पांच-पांच सदस्यों की टीम का गठन करके समारोह का सफल बनावे

हमने तो सिर्फ विचार रखे हैं अगर सम्पूर्ण सहयोग रहा तो विचारों का हकीकत में भी बदला जा सकता है
विचारों हेतु प्रेशित
निवेदक
समस्त रॉयल ग्रुप डेली नगर
~~~~~~~~~~~~~~


*नरपतदान बारहठ डेलितलाई-+917568777425⤵*

सभी सम्मानित सदस्यों को जय माता जी री।।
जैसा की भाई पदम् ने अभी अपनी बात रखी में पदम से पूर्ण रूप से सहमत हु ।
हम डेली  तलाई से हर सम्भव मदद देंने को तैयार हे।।
अगर हमारी कुछ दिनों की भागादौड़ी समाज के लिये एक भव्य कार्यक्रम बनाती हे तो हम तैयार हे मेहनत के लिये।।
में खुद अभी असमंजस में हु क्योंकि अभी दोनों बड़े कस्बो से कोई समाचार नही आ रहा ।।
परन्तु फिर भी अगर इस बार का  कार्यक्रम खुद आई चम्पा माँ के सानिध्य को मांग रहा हे।।
जय माँ चम्पा बाई।।
सभी अपनी राय या विरोध जो भी हो भेज सकते हे।।
सन्तोष नगर में स्तिथ भगत माधु दान जी की समाधी हमारे लिए वन्दनीय हे। परन्तु बार पूछने पर भी अगर वहा से कोई जवाब नही आता तो हम हजार बात सोच सकते हे।।
फिर भी अगर सभी लोग सन्तोष नगर की दलीलो को सुन के उन लोगो के पक्ष में चले जाते हे तो ये गलत होगा।।
धन्यवाद।
~~~~~~~~~~~~~


*पदमदान चारण डेलीतलाई- +919672821511, का रिप्लाई जबरदान बारहठ डेलितलाई की पोस्ट पर⤵*

बहुत ही सानदार विचार भाई जब्बर सा के

आप और डेली नगर से आशा के अनुरूप पोस्ट
~~~~~~~~~~~~~~

*करणीदानजी बारहठ पूगल-9414226931⤵*

डेली नगर बंधुओं का हार्दिक अभिनन्दन।
आप लोग वास्तव में बेहतरीन और सक्रिय समाज प्रतिनिधि है।
आपके श्रेष्ठ विचारों एवं आगामी आयोजन को लेकर आपकी प्रतिबद्धता को कोटिशः धन्यवाद है।

~~~~~~~~~~


*भवरदान मेहड़ु साता-9913083073⤵*

अति सुंदर विचार समस्त रॉयल ग्रुप डेलीनगर के ओर अबकी बार माँ आई श्रीचम्पा बाई के देवस्थान पर इस आयोजन को करने के लिए हार्दिक बधाई हम सब आपके साथ है।।
~~~~~~~~~~~


*डॉ. बाबूदानजी देवल- +919799022082⤵*

दुनियां में सबसे ताकतवर कोई है तो वह है सकारात्मक विचार ।।

आज इस पोस्ट से लगा कि हर तरह के पहलू पर विचार विमर्श के बाद आपका यह आलेख आया है उम्मीद है कि हम पिछले दो साल के आयोजनों की तरह सब मिलकर इस बार *माँ के दरबार मे भव्य आयोजन करके अपने दैवीय शक्तियों को हमारी सच्ची सेवा का प्रसाद चढ़ाएंगे ।।*
सभी सक्रिय सकारत्मक सोच के युवा आग्गे आकर माँ के श्री चरणों मे अपना विचार रखे ।।
~~~~~~~~~~~


*सावलदान देवल- +919799971039⤵*

अच्छे विचार है रॉयल ग्रुप डेली तलाई के आई श्री चम्पा बाई के देवस्थान पर इस बार प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन करने के लिए आपको बधाई और हमआपके साथ  है
~~~~~~~~~~~~


*सागरदान मेहड़ु जोधपुर- +919460272572⤵*

बहूत सुंदर विचार……
डेली हमेशा सकारात्मक विचारों के पक्ष में है…..हमारा यही मकसद है कि येन केन कार्यक्रम होना चाहिए….चाहे कंही पर भी हो….माँ के दरबार मेकेरी मे हो तो सोने पे सुहागा…..
आशा करता हु की समाज बड़ा वर्ग इस पर अपनी राय जरूर रखेगा……

साहब इस कार्यक्रम में अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज करवाओ…..
कुछ लोगो की खामोशी बेचेंन करती है…..
उम्मीद है जल्द खामोशी टूटेगी….
~~~~~~~~~~~~~~


*मनहरदानजी झीबा सरदारपूरा-+918875211861⤵*

बहुत अच्छी पहल।
वास्तव में इस तरह के सहयोग एवं आपसी सहमति से गत वर्षों के प्रतिभा सम्मान समारोह शत् प्रतिशत सफल हुए हैं
सन्तोष नगर एवं पूगल ग्राम वासियों को प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे में जल्द ही अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

~~~~~~~~~~~~


*सागरदान मेहड़ु जोधपुर- +919460272572 का रिप्लाई बाबूदानजी देवल की पोस्ट पर⤵*

भाई साहब जंहा तक मुझे मालूम है इस कार्यक्रम की लो या सोशल मिडिया पर सकारात्मक सामाजिक विचार धारा लाने के शैर्य आपको ही जाता है….
अब ये नही होना चाहिए कि नाव को मंझधार में छोड़ दी जाए…..
~~~~~~~~~~~~


*कैलाशदान देवल बीजासर- +919602284017⤵*

इस बार  प्रतिभा सन्मान समारोह के लिए मेकेरी स्थित माँ के दरबार से अच्छा सुझाव हो ही नही सकता । हर बार अलग अलग जगह यह कार्यक्रम करने से कार्यक्रम और सामाजिक तीर्थों की जानकारी विस्तृत रूप लेगी ।
मैं इस जगह से सहमत हूं ।
~~~~~~~~~~~~~~


*डॉ. बाबूदानजी देवल- +919799022082⤵*

धाट पारकर शब्द को सबसे पहले अगर किसी ने सार्थकता दी है तो वह है करणीदानजी पूगल ओर बौद्धिक क्षमता जो आपके विचारों में है ऐसी धार शायद किसी के आलेखों में हो

में आपकी सोच को नमन करता हूं
~~~~~~~~~~~~~~


*करणीदानजी बारहठ पूगल-9414226931 का रिप्लाई सागरदान मेहड़ु की पोस्ट पर⤵*

कम्प्लीमेंट के लिए आभार।

हमारा पूगल का अपना दावा है। आज शाम को पूगल बंधु साथ बैठ रहे है।
मझधार में कैसे यह मैं नहीं समझा…. हकीकत में मैं ही इस विषय को पिछले एक-डेढ़ महीने से हाइलाइट कर रहा हूँ।
मैं, अब मार्गदर्शन मंडल का सदस्य हूँ। नेतृत्व युवा साथी करें। सलाह-मशविरे में आपके साथ अवश्य खड़ा रहूँगा।
*जो समाज बंधुओं का आदेश होगा मैं उसे सिर माथे रखूँगा।*

~~~~~~~~~~~~~~


*डॉ.बाबूदानजी देवल बीजासर- +919799022082 का रिप्लाई सागरदान मेहड़ु जोधपुर की पोस्ट पर⤵*

आदरणीय सागर जी

में हर उस सकारात्मक पहल के साथ हु जो कहि पर भी धरातल पर उतारी जाए
मेरा व्यक्तिगत मानना है कि माँ के श्री चरणों मे इस बार हम इक्कठा होकर माँ के मंदिर व धाट पारकर क्षेत्र की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन करके हम अपने ऐसे स्थानों को पुनः ध्यान में लाए जिसमे हमारा भव्य रूप छुपा हुआ है और हमारी शक्ति ही छह दैवीय श्रद्धा है ।।
~~~~~~~~~~~~~~


*जबरदान बारहठ डेलितलाई-+918441953272 का रिप्लाई कैलाशजी देवल बीजासर की पोस्ट पर ⤵*

सहमत नही साहब आपका भी सहयोग चाहिए तभी ऐसे समोरह संभव हे
~~~~~~~~~~~~~


*करणीदानजी पूगल का रिप्लाई डॉ. बाबूदानजी की पोस्ट पर⤵*

साहब, चने के झाड़ पर मत चढ़ाओ। आप लोगों के स्नेह और सहयोग के बिना मेरे विचारों का क्या अस्तित्व है।

~~~~~~~~~~~~~


*सागरदान मेहड़ु जोधपुर-+919460272572, का रिप्लाई करणीदान बारहठ पूगल की पोस्ट पर⤵*

मंझधार का मतलब ये है कि आप स्वयम को आदरणीय आडवाणी न समझे आपको नरेंद्र मोदी बनना पड़ेगा……
क्योंकि परिपाटी आपने ही शुरू की है… आज इस संदर्भ में बहुत से युवाओं से बात हुई  वे सब  युवा आपके आदेशो की प्रतीक्षा में है…….
~~~~~~~~~~~~~


*दिनेशजी आशिया-+919602436626⤵*

आज मैसेज इतने आये है कि समझ नहीं आ रहा कि पढें या लिखें
~~~~~~~~~~~~~


*सक्तिदानजी बाड़मेर-+919414001334⤵*

पुराने समय में आज के दिन स्कूल खुलते थे युवा ज्यादा सक्रिय होते थे उसी का प्रभाव है
~~~~~~~~~~~~~~~~


*करणीदानजी बारहठ पूगल का रिप्लाई-9414226931, सागरदान मेहड़ु जोधपुर की पोस्ट पर⤵*

रिटायरमेंट भी कोई चीज होती है। मौका सक्रिय एवं कर्मठ युवाओं को मिलना चाहिए।

इस मुहिम को आगे बढ़ाने में नरेशजी देवल एवं विष्णुदान बारहठ का पूगल की तरफ से बेहतरीन योगदान रहा है। मैं इन दोनों का आभारी हूँ।
एक मजबूत और कुशल टीम बनें और इस आयोजन के दायित्व को यथा शीघ्र अपने हाथों में ले। आई माँ की कृपा से कार्यक्रम के शानदार और यादगार रहने की सुनिश्चितता तय है।
डॉ साहब और भँवरसा साता आयोजन के अग्रणी कर्णधार है तो कोई मुश्किल नहीं है।

~~~~~~~~~~~~~~


*चन्दनदानजी चारण-8875727393⤵*

इस बार प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए मेकेरी स्थित माँ के दरबार से अच्छा सुझाव हो ही नही सकता! हर बार अलग अलग जगह यह कार्यक्रम आयोजित करने से स्नेह मिलन ओर सामाजिक तीर्थो की विस्तृत जानकारी भी भावी पीढी को मिलेगी
~~~~~~~~~~~~~


*सैतानदानजी देथा बीजेरी-+919785921521⤵,*

प्रतिभा सम्मान समारोह होना चाहिए,चाहे कहीं पर भी हो, लेकिन अबकी बार जो आई चम्पा माँ के स्थान का जिक्र हुआ है बहुत ही अच्छी बात है सबको इस पर अमल करने की जरूरत है, हर बार अलग अलग दैवीय स्थान और अलग गांव(क्षेत्र चौहटन, जैसलमेर गुजरात) मे आयोजन हो तो सम्पूर्ण धाट पारकर के लिए आपसी जुड़ाव की अच्छी पहल होगी,
2 प्रतिभा सम्मान समारोह सन्तोषनगर वासियों के सगयोग और भगतसाब की कृपा से बहुत ही सफल रहे साथ ही साथ सबकी सहभागिता भी रही!
सबका सहयोग तो है ही प्रतिभा सम्मान समारोह कई पर भी हो,
ये आपसी हठकर्मिता की भेंट नही चढ़ना चाहिए।
~~~~~~~~~~~~~~


*हठुदानजी सन्तोषनगर- +919929656061⤵*

     

सम्मानित सज्जनो सादर जय माता जी की सा ।।
                   आज भगत्त            माधुदान समाधि स्थल सन्तोष नगर पर  प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 हेतु  समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति में मीटिंग का आयोजन किया गया ।।
उपस्थित सभी सज्जनों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए । संतोष नगर में 2016 और 2017 के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन में विस्वास व्यक्त करने और सहयोग प्रदान के लिए समाज का समस्त ग्राम वासियो की और से पुनः हार्दिक आभार प्रकट किया गया ।
मीटिंग में जो निर्णय सर्व सम्मति से लिए गए  समाज के सम्मुख सादर प्रेषित है ,,,,
1 ,,  प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 के आयोजन की जिम्मेदारी धाट पारकर  चारण समाज को सर्व सम्मति से संतोष नगर वासियो द्वारा सहर्ष भेंट की जाती है ।
2  धाट पारकर चारण समाज उचित स्थान पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन करवाये समस्त ग्राम वासियो द्वारा समाज का यथा योग्य सहयोग किया जाएगा ।
3   प्रतिभा सम्मान समारोह 2017 की शेष राशि समाज को हस्तांतरित की जाती है समाज चाहे तो समाधि स्थल पर निर्माण कार्य में खर्च करे और समाज चाहे तो 2018 के प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर खर्च करे ।
4   शेष राशि का भुगतान आयोजन समिति द्वारा समाज के किसी भी नामित व्यक्ति को समाधि स्थल पर किया जाएगा ।
5  धाट पारकर चारण समाज को  सन्तोष नगर में आयोजन करवाना हो तो 5 जुलाई 2018 से पूर्व आयोजन समिति को सूचित करे ।
         सज्जनों आयोजन कही भी हो पर होना अवश्य चाहिए सभी ने यही सकारात्मक राय व्यक्त की । संतोष नगर दो बार सफल आयोजन की मेजबानी कर चुका है और अब समाज की इच्छा जैसा धाट पारकर चारण समाज उचित समझे हमारा सहयोग  सुनिश्चित है । जहां भी आयोजन हो शान्ति और सामाजिकता की कसौटी पर हो निंदा की जगह सहयोग भाव और स्नेह भाव से लबरेज हो । मैं व्यक्तिगत धाट पारकर चारण समाज का और समस्त सन्तोष नगर ग्राम वासियो का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ आप सभी ने जो जिम्मेदारी मुझे इन दोनों समारोह में प्रदान की मैंने मेरा सत प्रतिशत देने की कोशिस की फिर भी कोई त्रुटि रह गई हो तो आप सभी से माफ़ी चाहूँगा । ।

आयोजन समिति सन्तोष नगर ,(समस्त ग्राम वासी सन्तोष नगर ) 
हठु दान बारहठ सन्तोष नगर ।
~~~~~~~~~~~~~~


*डॉ. बाबूदानजी देवल बीजासर-+919799022082 का रिप्लाई सैतानजी की पोस्ट पर⤵*

शैतान जी आपका सुझाव बेहतरीन है कार्यक्रम हर साल स्थान बदलकर करने का सबक मानस है ताकि हमारी कनेक्टिविटी बढ़े ।।
~~~~~~~~~~~~~~

*जसुदानजी पूगल- +919799830274⤵*
पूगल के सभी अगर्णीय बांधवों से निवेदन हे कि पहले पूगल के सभी अगर्णीय बंधु एक साथ बेठ कर  एक राय होकर सुनिश्चित करे कि धाट पारकर पर्तीभा समारोह मे सभी का तन मन व धन का  सहयोग हे क्या? ऊस के बाद डेलीनगर संतोशनगर एवं सभी गांवों से स्थान का चयन हो  फिर कमीटी बनाकर ईस कार्य को भवयता से संपन करे तो बहतर रहेगा यह मेरी निजी राय है बाकी आप सब के  आदेश का पालन करूगा  शेष मां भगवती सब अच्छा ही करेगी ।
~~~~~~~~~~~~~~


*नखतदान चारण-8290712503⤵*

डेली नगर बंधुओं का हार्दिक अभिनन्दन।
आप लोग वास्तव में बेहतरीन और सक्रिय समाज प्रतिनिधि है।
आपके श्रेष्ठ विचारों एवं आगामी आयोजन को लेकर आपकी प्रतिबद्धता को कोटिशः धन्यवाद है।

~~~~~~~~~~~~~~


*डॉ. बाबूदानजी देवल बीजासर- +919799022082⤵*

माताजी की तिथि से ग्रुप को अवगत करवाए ओर दिन व दिनांक बताए जिससे हम दिन तय कर सके ।।
आईचम्पा माँ की जागरण श्रावण महीने की ग्यारस को लगता है ।।
आदरणीय सदस्य दिनांक से अवगत करवाए.
~~~~~~~~~~~~~~


*भवरदान मेहड़ु साता-9913083073⤵*

बस थोड़ा इंतजार करे सम्पूर्ण जानकारी जल्द ही प्राप्त होगी आई मा विसे
~~~~~~~~~~~~~~


*मोहनदानजी रोढ़ीया का तला-+919549400974 का रिप्लाई सैतानदानजी बीजेरी की पोस्ट पर⤵*

सही  का  शेतानदान  जी  ने   ईस   बार    चापल  माॅ  के  दरबार    मे   सही  हे   आयोजन   सभी    धाट पाकर के    सभी   भाईयो    को   संयोग  करे    ताकि    अछा    आयोजन   किया  जाये    ओर   पिछली   साल की    बची  रकम     माधुदान  जी  की   समाधि  पे    काम लगाये   अबकी बार  बाङमेर पधारो    सा   बाङमेर   धाट  पाकर के  ईस ग्रुप  के  अगेवान      आ पने   आप   जगा   का  पता   करगे        ओर     आयोजन    रखेंगे        मेरा   ये   सुझाव    हे    

मोहन दान देवल रोढिया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *